44 मेडिकोज और दो संकाय सदस्यों को दिए गए मेडल व अवार्ड

0
656

 

Advertisement

 

NEWS-Kgmu दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एंव राज्यपाल द्वारा 44 मेडिकोज को मेडल प्रदान किए गए। मेडल पाने वालों में 50 प्रतिष्ठत से अधिक संख्या छात्रों की रही। वहीं संकाय सदस्यों में अवॉर्ड प्राप्त करने वालों में डॉ. आरसी आहूजा को डॉ केबी भाटिया गोल्ड मेडल और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर एमिनेंट फैकेल्टी मेंबर 2019 तथा डॉ. आर के सरन को डॉ. एसके भाटिया गोल्ड मेडल और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर एमिनेंट फैकेल्टी मेंबर 2020 से नवाजा गया।
इन स्टूडेंट्स को मिला हीवेट और चांसलर मेडल
इस वर्ष प्रतिष्ठित हीवेट और चांसलर मेडल एमबीबीएस के छात्र नितिन भारती को ओवर ऑल स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर दिया गया, उन्हें कुल 15 अवॉर्ड व दो बुक प्राइज दिए गए। इसके साथ ही एमबीबीएस की छात्रा आकांक्षा त्यागी को आठ मेडल व दो बुक प्राइज, एमबीबीएस की छात्रा अंजली मल को सात गोल्ड मेडल, अंजली सिंघल को चार मेडल व दो बुक प्राइज तथा सोनल रत्नाकर, आयुशि शुक्ला, अभिलाषा कुमारी, व गीतिका गुप्ता को दो-दो गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। डॉ. आदेश हनुमंत पालेकर को प्रो. एनसी मिश्रा मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉ. हर्षा को डॉ बीआर अग्रवाल मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉ. सुबोध ओमप्रकाश को डॉ एएमकर सेंटेनरी गोल्ड मेडल, डॉ. हरमोहन साहू को स्व सूते नाग गोल्ड मेडल, डॉ कौशल कुमार गुप्ता को प्रो. टीसी गोयल गोल्ड मेडल, डॉ. प्रशांत बाफना को डॉ. सिद्धार्थ कुमार दास गोल्ड मेडल, डॉ. रोहन दीगारसे को सुरसरी दयाल मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉ. आशीष तिवारी को डॉ. रविकांत गोल्ड मेडल, डॉ. सोनल रत्नाकर को प्रो. वीनिता दास गोल्ड मेडल और डॉ जॉय मुखर्जी गोल्ड मेडल, डॉ आयुषी शुक्ला को डॉ. एनबी दास मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉ. मयंक मिश्रा को जीडी श्रीवास्तव, शांति देवी मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉ. अंकिता सिंह को डॉ एनएन गुप्ता गोल्ड मेडल, डॉ नीरज वर्मा को सूरत कुमारी लाल गोल्ड मेडल , डॉ. राहुल को स्व. पुष्पा वर्मा गोल्ड मेडल, डॉ अंकिता सिंह को एमडी पीजी गोल्ड मेडल इन कम्युनिटी मेडिसिन अवॉर्ड दिया जाएगा।
इनको मिले मेडल व अवार्ड
डॉ. सुकृति को ठाकुर दास भाटिया मेमोरियल गोल्ड अवॉर्ड, डॉ. प्रिया दीक्षित को प्रो. आरपी बडोला सेटेनरी गोल्ड मेडल, डॉ. अपूर्व गुप्ता को डॉ रश्मि मेमोरियल गोल्ड, डॉ. गिरिश चंद्र फाउंडेशन गोल्ड मेडल, डॉ शैलजा मिश्रा को डॉ. बलजीत भाटिया मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉ. दीपा अग्रवाल को प्रो. अविनाश कुमार गोल्ड मेडल, डॉ. सूर्यांश द्विवेदी को साइकियाट्री अल्यूमनी गोल्ड मेडल, डॉ. श्रेय महेश को प्लेटिनम जुबली गोल्ड मेडल, डॉ. अभिलाशा कुमारी को ठाकुर उल्फत सिंह गोल्ड मेडल तथा डॉ. रघुवंशी प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉ. अजय कुमार यादव को बाबू काशी राम मेडल, डॉ. रिचा त्यागी को प्रो. आरएन टंडन गोल्ड अवॉर्ड, डॉ. प्रविण पांडेय को चतुर्वेदी चंद्रा सत्य प्रकाश मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉ.शाुभम श्रीवास्तव को डॉ. बीएन सिन्हा गोल्ड मेडल, डॉ. नीशिथ अग्रवाल को पण्डित शाीतला चरण बाजपेयी गोल्ड मेडल, डॉ. रेतिल सौरभ को उत्पलक्ष्मी नायर गोल्ड मेडल, डॉ. रोहित गुरनानी को पद्मश्री सब्यसाक्षी सरकार गोल्ड मेडल,डॉ0 शैलेन्द्र गौतम को पण्डित गोविंद प्रसाद शुक्ला कैश प्राइज, डॉ. सोहमत को प्रो. एन के अग्रवाल गोल्ड मेडल, डॉ. स्वरादेकर अनुरूध विजय को डॉ. अश्विनी कुमार धोबाल मेमोरियल डॉ. गीतिका गुप्ता को स्व. श्रीमती विद्या टंडन गोल्ड मेडल, डॉ. अशुतोश श्रीवास्तव को डॉ. प्रदीप जयना गोल्ड मेडल, डॉ. आंचल गुप्ता को पद्मश्री डॉ. सब्य साची सरकार गोल्ड मेडल, डॉ. एकता वर्मा को पद्मश्री डॉ. सब्य साची सरकार गोल्ड मेडल, डॉ. यश जगधारी को स्कॉलरशिप बाय स्व. डॉ. जान्हवी दत्त पाण्डेय अवॉर्ड से नवाजा गया।

Previous articleKGMU ; ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार किए जाने की आवश्यकता
Next articleKGMU ;वर्ष 1911 से 30,000 मेडिकोज को बनाया डाक्टर : कुलपति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here