शहीद पद कैम्पस में बनेगा 1000 बिस्तरों का अस्पताल

0
43

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले दस डाक्टरों को किया सम्मानित
संस्थान की इमरजेन्सी ट्रायज एरिया, बहुमंजिला टाईप – 4 आवास एवं बहुमंजिला ब्याज हास्टल का लोकार्पण
इमरजेंसी में बढ़ाये गये तीस बिस्तर
लोहिया संस्थान के विस्तार के लिए दूरदर्शन की जमीन लीज पर लेने का प्लान

Advertisement

लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के शहीद पथ स्थित कैम्पस में एक हजार बिस्तरों का अस्पताल आैर टीचिंग ब्लाक शुरू करने का प्रस्ताव है। यह जानकारी लोहिया संस्थान के निदेशक डा. सीएम सिंह ने लोहिया संस्थान के चौथे स्थापना दिवस समारोह में दी। उन्होंने कहा कि एन एम सी के मानक के अनुसार मौजूद बिस्तर में से 770 बेड ब्राांड स्पेशलिटी को आंवटित करना पड़ता है, जिससे सुपर स्पेशलिटी में बिस्तरों की संख्या काफी कम हो जाती है। इसके कारण इमरजेंसी में आये मरीजों को भर्ती करना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या को ध्यान में रखकर शहीद पथ कैम्पस में ही एक हजार बिस्तरों का अस्पताल आैर टीचिंग ब्लाक बनाने का प्रस्ताव है।

समारोह में संस्थान में मुख्यमंत्री ने चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले दस डाक्टरों को मेडल प्रदान करके सम्मानित किया। इसके अलावा वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन और नवनिर्मित भवनों जिसमें संस्थान की इमरजेन्सी ट्रायज एरिया, बहुमंजिला टाईप – 4 आवास एवं बहुमंजिला ब्याज हास्टल का लोकार्पण भी किया। इमरजेंसी में तीस बिस्तरों का विस्तार किया गया है। अब 112 बिस्तर इमरजेंसी में हो गये है।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री ब्राजेश पाठक ने कहा कि केजीएमयू, पीजीआई के बाद लोहिया संस्थान अब इन सभी की बराबरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि परिसर में जगह कम है। इसके विस्तार के लिए दूरदर्शन की जमीन लीज पर लेने का प्लान है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थापना दिवस पर लोहिया संस्थान में चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले न्यूरो सर्जरी के वरिष्ठ सर्जन डा. दीपक सिंह, यूरोलॉजी के डा. संजीत सिंह, न्यूरोलॉजी के डा. अब्दुल नकवी, आंकोलॉजी के डा. मधुप रस्तोगी, जनरल मेडिसिन के डा. रितु, पैडियाट्रिक विभाग की डा. नेहा राय,बायोकेमिस्ट्री की प्रो. वदंना तिवारी,फिजियोलॉजी की डा. विभाग गंगवार तथा डा. सुमित दीक्षित को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने शहीद पथ पर 15 तल का बॉयज हास्टल के अलावा यही पर दस तल का फैकल्टी आवास का लोकार्पण किया।

निदेशक सीएम सिंह ने कहा कि जल्द ही न्यूरोसाइंस सेंटर का संचालन कि या जाएगा, जिसमें प्रदेश का पहला गामा नाइफ उपलब्ध होगा। इसके अलावा सर्जिकल सुविधाओं में रोबोटिक सर्जरी भी योजना में है जिससे कैंसर, किडनी, एवं क्रिटिकल सर्जरी की सुविधा प्रदेश में मौजूद होगी। उन्होंने कहा कि संस्थान से इस वर्ष 250 करोड के हाई-एण्ड उपकरण खरीदने के लिये प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

Previous articleअगले पांच वर्ष में खत्म हो जाएगी डॉक्टरों की कमी : मुख्यमंत्री
Next articleरुद्राभिषेक कर गणपति बप्पा की वंदना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here