डिजिटल लेनदेन के मामले में पीएनबी शीर्ष पर

0
613

न्यूज डेस्क। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) डिजिटल लेनदेन के मामले में देश का शीर्ष सरकारी बैंक बन गया है। पीएनबी ने आज कहा कि वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) की रिपोर्ट में डिजिटल लेनदेन के आधार पर उसे पहले नंबर का सार्वजनिक बैंक बताया गया है। पीएनबी ने बयान में कहा कि डिजिडल लेनदेन के क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के लिये उसे देश के पूरे बैंकिंग क्षेत्र में छठवें स्थान पर रखा गया है। गौरतलब है कि बैंक इस समय चर्चित नीरव मोदी ऋण घोटाने से जूझ रहा है।

Advertisement

बैंक ने कहा, “डीएफएस के हालिया निष्कर्ष के आधार पर, पीएनबी डिजिटल लेनदेन में देश का शीर्ष सरकारी बैंक है। बैंक डिजिटल इंडिया पहल को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।” सरकारी की ओर से बैंक को 71 अंक दिये गये हैं, जो कि प्रदर्शन की उच्चतम श्रेणी है।  पीएनबी का तकनीकी खामियों के चलते रद्द हुये लेनदेन का अनुपातकुल लेनदेन का मात्र 0.83 प्रतिशत है जो एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसीएम ने केजीएमयू कुलपति,पीजीआई निदेशक व डा. दीपक को दी बीसी राय अवार्ड की बधाई
Next articleगले से ट्यूमर निकाल दिया बच्चा को राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here