आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ की अध्यक्षता में अधिकारियों और डीपीए प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई । जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वित्त अधिकारी , जिला प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे ।
संघ ने 1-1-2006 से वेतन फिक्सेशन में देरी पर कड़ा आक्रोश जताया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सोमवार को सभी मामलों की पत्रावली तलबकर निर्णय करने का आश्वासन दिया, 2 वर्ष की सेवा पर अगला ग्रेड पे फिक्स करने के भी निदेश दिए, 2 वर्ष की सेवा पर स्थाईकरण हेतु सभी परिधिगत अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
अगले माह से प्रत्येक पहली तारीख को वेतन मिलना शुरू हो जाएगा । बहुत से चिकित्सालयो में महंगाई भत्ते का एरियर ना मिलने पर भी गंभीर आक्रोश दर्ज कराया गया । अनिल सचान का एक माह का लम्बित वेतन भुगतान, एक साथी के मेडिकल भुगतान की मांग की गई । आशीष स्वरूप के जी पी एफ पासबुक के संबंध में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक हफ्ते में कार्यवाही पूरी करने की बात कही । प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री के के सचान, सुनील यादव, एस एन सिंह, जे पी नायक, आर आर चौधरी, सुभाष श्रीवास्तव, वी पी सिंह शामिल थे ।












