Mumbai: घर में मृत मिले मॉडल अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत

0
729

 

Advertisement

 

 

 

 

न्यूज।  अभिनेता, मॉडल एवं कासिं्टग निर्देशक आदित्य सिंह राजपूत यहां अंधेरी में स्थित अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में सोमवार को मृत मिले।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 33 वर्षीय राजपूत की पिछले कुछ दिनों से कथित रूप से तबीयत ठीक नहीं थी आैर वह आज दोपहर ओशिवारा इलाके में स्थित अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में गिर पड़े।

 

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि अभिनेता की घरेलू सहायिका ने उन्हें ज़मीन पर पड़े देखा आैर इमारत के सुरक्षा गार्ड को सूचित किया जिसके बाद उन्हें नज़दीक के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया, ” हमें राजपूत की मौत को लेकर अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की गई है आैर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैx।

 

 

 

 

राजपूत ने रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला” में हिस्सा लिया था आैर ‘मैंने गांधी को नहीं मारा” जैसी फिल्मों में काम किया था।

Previous articleRs 2000 के नोट को बदल लें, किसी फॉर्म, पहचान पत्र की जरूरत नहीं
Next articleKgmu: इस कारण फिर अटकी डाक्टरों की भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here