खुला किस्मत का ताला, लगी सात करोड़ की लॉटरी

0
758

न्यूज। इसे कहते है किस्मत, पहली बार कोलकाता यात्रा के समय ड¬ूटी फ्री लाटरी का टिकट खरीदा था। हुआ यू कि खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में रह रहे एक भारतीय की दस लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 7.3 करोड़ रुपये) की इनामी राशि वाली लॉटरी लग गयी है।

Advertisement

वहां के खलीज टाइम्स ने खबर दी है कि दुबई में छह साल से रह रहे 45 साल के सौरव डे की ये लॉटरी लगी है। उन्होंने सितम्बर महीने में अपनी छुट्टियों में कोलकाता यात्रा के समय पहली बार दुबई डयूटी फ्री टिकट खरीदा था। डे एक बीमा कंपनी में काम करते हैं।

उनके अलावा दो आैर लोगों की किस्मत खुली है। इसमें एक भारतीय 44 साल के बाबू अजीत बाबू हैं। उन्हें बीएमडब्ल्यू कंपनी की मोटरबाइक मिलेगी। लाटरी हासिल करने वाले तीसरे शख्स श्रीलंका के सजीवा निरंजन हैं। उन्हें रेंज रोवर कार मिलेगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleफिटनेस पेशेवरों के लिए आरईपी-इंडिया का गठन
Next articleनये एम्स के निदेशक का पद सृजित करने की हरी झंडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here