लखनऊ। हीवेट रोड स्थित श्री श्री गणेश उत्सव पूजा के दूसरे दिन सुबह से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना शुरू हुई। शिवाजी मार्ग के राजा की आरती में सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मौजूद थे।
शिवाजी मार्ग के राजा के दर्शन करने के लिए सुबह से भक्तगण आने शुरू हो गए थे। श्री गणपति बप्पा
महोत्सव आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया ऑस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में श्री श्री गणेश उत्सव क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र रहता है। स्थानीय नागरिक यहां के श्री गणपति महाराज को शिवाजी मार्ग का राजा के नाम से जानते हैं।
उत्सव में सुबह आचार्य आनंद पांडे स्वामी हरि चरण दास वेद विद्यापीठ नाका हिंडोला , पंडित आलोक अवस्थी ,पंडित शौर्य दीक्षित ने मंत्रों उच्चारण के साथ सहस्त्र अर्चन किया । गणेश अभिषेक शशि , उज्जवल , दिव्यांश, श्वेता , मनोज मिश्रा ने किया । इससे पहले गणपति बप्पा का सुबह श्रृंगार किया गया। इसके बाद अमरीश अग्रवाल व शशि ने विधि विधान से गणपति बप्पा की पूजा अर्चना व गणेश अभिषेक सहस्त्रार्जन किया गया ।