दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर ‘गंभीर”

0
79

एक्यूआई 412 दर्ज किया गया

Advertisement

News.दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को एक बार फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई आैर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 412 रहा जबकि अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, चांदनी चौक, डीटीयू, द्वारका, जहांगीरपुरी, मंदिर मार्ग, नरेला, नेहरू नगर, पटपड़गंज, रोहिणी, पंजाबी बाग, वजीरपुर आैर मुंडका सहित 20 निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जोकि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे तक शहर का 24 घंटे का आैसत एक्यूआई 412 रहा।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ”अच्छा””, 51-100 को ”संतोषजनक””, 101-200 को ”मध्यम””, 201-300 को ”खराब””, 301-400 को ”बहुत खराब””, 401-450 को ”गंभीर”” तथा 450 से ऊपर को ”बेहद गंभीर”” माना जाता है।

एक्यूआई के ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने पर गंभीर स्वास्थ्य जोखिम उत्पन्न होता है, विशेष रूप से सूक्ष्म कण पदार्थ (पीएम 2.5) के कारण, जो फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश कर सकता है तथा रक्तप्रवाह में प्रवेश कर सकता है, जिससे दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) ने शनिवार को दिल्ली के प्रदूषण के लिए 16.4 प्रतिशत का कारण वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन को बताया, जो जहरीली हवा के लिए प्रमुख कारण है। दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना प्रदूषण का एक अन्य महत्वपूर्ण रुाोत बना हुआ है।

इस बीच, सुबह आैर शाम के समय शहर में धुंध आैर धुएं की मोटी परत छाई रही, जिससे दृश्यता कम हो गई।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन का तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के आैसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है।
दिन के दौरान आद्र्रता का स्तर 96 से 66 प्रतिशत के बीच रहा। आईएमडी ने रविवार को मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है, जिसमें अधिकतम आैर न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 आैर 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

Previous articleप्रसार भारती का OTT platform ‘Waves ’ लॉन्च
Next articleकैंसर को फैलने से रोक सकता है कोविड संक्रमण !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here