बलरामपुर अस्पताल: 8 किलो ट्यूमर निकालकर महिला मरीज को दी नई जिंदगी

0
569

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सर्जरी कर महिला मरीज के पेट से 8 किलो का ट्यूमर निकाल दिया। महिला मरीज पिछले कई महीनों से पेट दर्द व सूजन की दिक्कत से कई डॉक्टरों को दिखा चुके थी और उसका दर्द बढ़ता ही जा रहा था।
मरीज़ अनीता सिंह उम्र ४५ वर्ष एक लंबे अंतराल से पेट मैं दर्द और सूजन की समस्या से पीड़ित थी। लगभग पिछले कई महीनों से वह अन्य अस्पतालों मैं इसकी इलाज की सलाह ले रही थी, परंतु इसे कही से भी आराम नहीमिल रहा था ।

 

 

 

बलरामपुर अस्पताल मैं मुख्य परामर्शदाता सर्जन व अपर निदेशक डॉक्टर एस के सक्सेना से संपर्क किया ।उनके द्वारा परीक्षन पर ज्ञात हुआ की उसके पेट में दाहिने अंडाणु मैं एक बहुत बड़ा ट्यूमर है।जिसको तुरंत निकाला जाना आवश्यक है नहीं तो इसमें कैंसर होने की संभावना है । जाँच के उपरांत इस मरीज़ की सफल शल्य क्रिया की गयी। इस ट्यूमर का समूचा निकाला जाना आवश्यक था । ट्यूमर से स्पिलेज होने पर इस ट्यूमर की पूरे पेट में फलाने की संभावना थी।
अतः इसे सावधानी से समूचा निकाला गया । ट्यूमर लगभग आठ किलो का था यह ३० सीएम लंबा २२ सेंटीमीटर चोड़ा और २० सेंटीमीटर मोटा था ।

 

 

 

 

यह ऑपरेशन मुख्य परमर्शदाता सर्जन डॉक्टर एस के सक्सेना के द्वारा किया गया गया । इसमें डॉ चंदेल , डॉक्टर भट्ट ,स्टाफ़ महेंद्र श्रीवास्तव ,उमा और अतुल के द्वार सहयोग किया ।
निदेशक डॉ रमेश गोयल के द्वारा इस उत्कृष्टत कार्य के लिए प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए सराहना की।

Previous articleशहर में धीरे -धीरे बढ़ रहा Corona infection, today 64
Next articleइस देश के अस्पतालों में फैल रहा है यह फंगस का संक्रमण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here