लखनऊ। AICBACON 24 “सौंदर्य मित्र’ संस्था का 22वां वार्षिकोत्सव दिनांक 14 जनवरी 2024 को रेनेसा गोमती नगर में भव्य आयोजना किया जा रहा है।
कार्यक्रम आयोजक डा रमा श्रीवास्तव ने बताया कि इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ प्रोफेसर दिनेश शर्मा और Kgmu के वाइस चांसलर डॉ सोनिया नित्यानंद के द्वारा किया जाएगा। डॉ चंद्रावती विशिष्ट अतिथि रहेगी।
इसके बाद पैनल डिबेट में डॉ दीप्ति जैन एसथेटिकडर्मा और डेंटल प्रैक्टिस के बारे में पैनल के वशिष्ट चिकित्साको से सवाल-जवाब करेंगी। ओपिनियन डिबेट जो की कॉस्मेटिक गायनिक प्रोसीजर्स के ऊपर होगा, उसका संचालन डॉ पूनम मिश्रा करेगी। जिसमें डॉ गीता खन्ना, डॉ सुनीता चंद्रा अध्यक्षता करेंगे, डॉ. मनोज श्रीवास्तव और डॉ संजय अरोड़ा बालों की बढ़त और स्वास्थ्य के बारे में परिचर्चा करेंगे। जिसमें प्लास्टिक सर्जन का पैनल अपने-अपने विचार प्रकट करगे।
डॉ ए के सचान 3D हेल्थकेयर पर अभिभाषण देंगे। दिल्ली से आई हुई मैडम ब्लॉसम कोचर एरोमेटिक तेल पर बालों को बढाने के लिए कैसे सहायक हो सकता है ये विशिष्ट रूप से बताएगी। संदीप अहूजा यह बताएंगे कि स्वस्थ त्वचा तथा स्वस्थ बालों के लिए किस तरह का खानपान उपयोगी हो
सकता है और इसकी अध्यक्षता डॉ ए के जैन तथा डॉ मनोज कुमार करेंगे। अध्यात्म से स्वास्थ्य और सौंदर्य का क्या संबंध है।
इस पर अभिभाषण देंगे और इसकी अध्यक्षता जाने-माने विशेषज्ञ प्रो. ए के श्रीवास्तव डिवाइन हार्ट के अध्यक्ष तथा प्रोफेसर राजन सक्सेना, जो लिवर ट्रांसप्लांट के एसजीपीजीआई के सर्जन है तथा डॉ ऋचा मिश्रा जो हिंद मेडिकल कॉलेज की निर्देशक हैं वो करेंगी।
मुंबई से आए हुए सेलिब्रिटी हेयर एक्सपर्ट हरीश भाटिया हेयर कटिंग्स दिखायेगे तत्पश्चात ब्यूटी डिवीजन का शो होगा। जिसमें 5 अलग-अलग राज्यों की दुल्हने स्टेज पर आयेगी और प्रथम तीन विजेता को अवार्ड दिया जाएगा। इसका संचालन ब्यूटी एक्सपर्ट्स श्रीमती साधना जग्गी, रश्मि मेहन, दीपिका चौधरी, एकता श्रीवास्तव और साधना बनोध्या करेंगी।
तीसरे सेशन में हर साल की भांति AICBA किंग एंड क्वीन प्रतियोगिता होगी, जो की 40 से 60 वर्ष तथा 60 से अधिक आयु के लिए होगी। इसमें ताज पहनाया जाएगा और पुरस्कार दिए जाएंगे। इस आयोजन को बढ़ती उम्र के साथ फिटनेस, हेल्थ और सौंदर्य बनाए रखने के लिए किया जाता है। इस आयोजन में लगभग 200-250 लोगो के सम्मिलित होने की संभावना है।