आदित्य और श्रद्धा का बादशाह के साथ जैम सेशन

0
1093

स्टार प्लस के शो ‘दिल है हिंदुस्तानी’ में ऐसी प्रतिभाएं आने वाली हैं जो अपने अनूठे स्टाइल में बॉलीवुड संगीत को पेश करेंगी और मनोरंजन के सारे पैमाने टूट जायेंगे। शो में दिग्गज जज हैं जो हाल ही में प्रतिभागियों को जज करते हुये मस्ती कर रहे थे।

Advertisement

हमारे जजों के लिये ताजी हवा के झोंके के रूप में ओके जानू के कलाकार श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर शो में प्रतिभागियों के रूप में पहुंचे और जजों के सामने अपनी फिल्म का गीत ‘हम्मा हम्मा’ का नया वर्जन गाकर अपनी गायकी क्षमता का परिचय दिया। दर्शकों के साथ प्रैंक करते हुये जजों ने उन्हें अन्य प्रतिभागियों की तरह समझने का अभिनय किया। उनका एक्ट खत्म होने के बाद जजों ने दोनों कलाकारों के बारे में बताया जब वे हम्मा हम्मा गा रहे थे जिसका हिस्सा बादशाह भी थे।

बादशाह ने अपना रैप किया –

ए. आर. रहमान की इस कम्पोजीशन को अपने अंदाज में गाते हुये उन्होंने जजों और रैपर बादशाह को मंच पर बुलाया और बादशाह खुद को उनकी धुन गुनगुनाने से नहीं रोक सके। भीड़ आदित्य, श्रद्धा और बादशाह के जैमिंग सेशन पर मस्त हो गयी जहां बादशाह ने अपना रैप किया और बाकी दोनों कलाकारों ने उनका साथ दिया। करण जौहर ने कहा कि यह गीत बादशाह की ओर से हमारी इंडस्ट्री के लीजेण्ड ए. आर. रहमान को सम्मान है। करण जौहर की अपनी फिल्म को दिल है हिंदुस्तानी के इस बड़े मंच पर प्रमोट कर गाते हुये आदित्य और श्रद्धा बेहद सहज थे।

Previous articleआधी आबादी की तरक्की के बिना देश का विकास सम्भव नहीं है: मुख्यमंत्री
Next articleअस्पताल व उच्चस्तरीय संसाधनों का तोहफा देंगे सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here