स्टार प्लस के शो ‘दिल है हिंदुस्तानी’ में ऐसी प्रतिभाएं आने वाली हैं जो अपने अनूठे स्टाइल में बॉलीवुड संगीत को पेश करेंगी और मनोरंजन के सारे पैमाने टूट जायेंगे। शो में दिग्गज जज हैं जो हाल ही में प्रतिभागियों को जज करते हुये मस्ती कर रहे थे।
हमारे जजों के लिये ताजी हवा के झोंके के रूप में ओके जानू के कलाकार श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर शो में प्रतिभागियों के रूप में पहुंचे और जजों के सामने अपनी फिल्म का गीत ‘हम्मा हम्मा’ का नया वर्जन गाकर अपनी गायकी क्षमता का परिचय दिया। दर्शकों के साथ प्रैंक करते हुये जजों ने उन्हें अन्य प्रतिभागियों की तरह समझने का अभिनय किया। उनका एक्ट खत्म होने के बाद जजों ने दोनों कलाकारों के बारे में बताया जब वे हम्मा हम्मा गा रहे थे जिसका हिस्सा बादशाह भी थे।
बादशाह ने अपना रैप किया –
ए. आर. रहमान की इस कम्पोजीशन को अपने अंदाज में गाते हुये उन्होंने जजों और रैपर बादशाह को मंच पर बुलाया और बादशाह खुद को उनकी धुन गुनगुनाने से नहीं रोक सके। भीड़ आदित्य, श्रद्धा और बादशाह के जैमिंग सेशन पर मस्त हो गयी जहां बादशाह ने अपना रैप किया और बाकी दोनों कलाकारों ने उनका साथ दिया। करण जौहर ने कहा कि यह गीत बादशाह की ओर से हमारी इंडस्ट्री के लीजेण्ड ए. आर. रहमान को सम्मान है। करण जौहर की अपनी फिल्म को दिल है हिंदुस्तानी के इस बड़े मंच पर प्रमोट कर गाते हुये आदित्य और श्रद्धा बेहद सहज थे।