लखनऊ। राजधानी में कोरोना से मरीज की मौत का आंकड़ा शनिवार को दहाई के नीचे पहुंच गया। कोरोना संक्रमण से कुल सात मरीजों की मौत हो गयी। इनमें राजधानी में चार तथा गैर जनपदों के तीन मरीज की मौत हो गयी।
राजधानी के कोविड अस्पतालों में कुल चार मरीजों की मौतों में दो मरीजों की अन्य कोविड-19 में मौत हो गयी, जबकि दो की मौत केजीएमयू में हुई है। केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि गोमती नगर निवासी 55 वर्षीय महिला की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। महिला मरीज को 23 सितम्बर को भर्ती कराया गया था। कार्डियोंपल्मोनरी अरेस्ट आैर रेस्पटरी फेल्योर के कारण मरीज की मौत हो गयी। ठाकुरगंज निवासी 60 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। मरीज को 28 सितम्बर को भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मरीज को मधुमेह आैर उच्चरक्तचाप की समस्या बनी हुई थी। गैर जनपदों में जौनपुर निवासी 60 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी। मरीज को 30 सितम्बर को भर्ती कराया गया था। मरीज को मधुमेह की समस्या बनी हुई थी। इलाज के दौरान मरीज को एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम के कारण मौत हो गयी। अयोध्या के दो मरीजों की मौत कोविड-19 अस्पतालों में इलाज के दौरान हो गयी।