लखनऊ। हैलो! क्लास रूम के अंदर बम रखा है। अगर स्कूल बंद कर बच सकते हो तो बच जाओ। नहीं तो सब मारे जाओगे। यह किसी फिल्म का डॉयलॉग नहीं बल्कि बुधवार सुबह कृष्णानगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल के टीचर को फोन पर यह बातें बोली गई। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्कूल खाली करा दिया गया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच की तो पता चला स्कूल न जाने के चलते एक बच्चे ने फोन यह यह कारनामा किया था।
कृष्णानगर स्थित कै िब्रज पब्लिक स्कूल रोज की तरह सुबह खुल गया था। सभी टीचर आ चुके थे और बच्चे भी अपने वाहनों से आ रहे थे। इसी बीच स्क्ूल के एक टीचर के मोबाइल पर घंटी बजी।
टीचर ने जैसे ही फोन उठाया फोन करने वाले ने बोला क्लास रू म के अंदर बम रखा हुआ है। अगर बचना चाहते हो तो स्कूल बंद कर भाग जाओ। इतना कहकर फोन करने वाले ने फोन काट दिया और मोबाइल बंद कर लिया। वही स्कूल में बम की सूचना मिलते ही टीचर के हाथ पांव फूल गए। उसने आनन-फानन में स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। देखते ही देखते ही वहां हड़क प मच गया। स्कूल प्रशासन ने बिना देर किए हुए स्कूल को खाली करा दिया। सभी बच्चों को बाहर निकाला गया और सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी बम निरोधक दस्ते को जानकारी देते हुए मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
मोबाइल ऑन होते ही खुली पोल
पुलिस स्कूल पहुंच कर जांच कर ही रही थी कि अचानक जिस नंबर से स्कूल टीचर को फोन किया गया था वह ऑन हो गया। पुलिस ने उस नंबर पर फोन मिलाया तो पता चला नंबर कृष्णानगर का है। पुलिस ने उन्हें स्कूल बुलाया जिसके बाद सारी पोल खुल गई।
स्कूल जाने का मन नहीं था तो कर दिया था फोन
पुलिस का कहना है कि स्कूल में छठवी कक्षा में पढऩे वाले एक बच्चे का स्कूल जाने का मन नहीं था। लिहाजा उसने अपने पापा के मोबाइल नंबर से अपने टीचर को फोन कर बम की सूचना दे दी ताकि स्कूल में छुट्टïी कर दी जाए।















