योगी राज में यहां परीक्षा को छोड़ने का बना नया रिकार्ड

0
517

लखनऊ। प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(यूपी बोर्ड)द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में एक नया रिकार्ड बन गया है। बृहस्पतिवार को 288 परीक्षार्थीयों के परीक्षा छोड़ देने से अब तक कुल 11,14,280 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़कर एक नया इतिहास रचा है। आधिकारिक सूत्रों का मानना है कि हाईस्कूल की परीक्षा समाप्त हो चुकी है और इन्टरमीड़एिट की परीक्षा चल रही है। बोर्ड परीक्षा के 23वें दिन इन्टरमीडिएट के 288 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा छोड़ने से अब तक कुल 11,14,280 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ने का रिकार्ड बनाया है। बोर्ड के इतिहास में परीक्षा छोड़ने वालो की यह सबसे बड़ी संख्या है।

Advertisement

सूत्रों की यकीन माने तो कि आज 25 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये जिनमें 18 छाा और सात छात्राएं शामिल हैं। इस प्रकार अब तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 1139 परीक्षार्थी नकल करते पकडे गये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 16 परीक्षार्थी, प्रधानाचार्य, केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक और चन्दौली के एक परीक्षा केन्द्र के चौकीदार सहित कुल 135 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है। अगर देखा जाए तो लगातार पहली बार इतने लोगों परीक्षा को छोड़ा है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleसंघर्ष कर समाज मे बनाया मुकाम
Next articleनवाबों के शहर में बिपाशा बसु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here