ऐसी कार्रवाई नहीं होने देंगे ,जो कर्मचारियों के हितों के विपरीत हो:उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

0
9053

 

Advertisement

 

  • लखनऊ। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय
    मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन स्वास्थ्य भवन में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आश्वासन देते हुए कहा कि कर्मचारियों के हित में जो होगा। वह बिल्कुल किया जाएगा। वह मांगों पर विचार कर रहे हैं जल्द ही नियमानुसार ठोस निर्णय लिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार रावत अध्यक्ष द्वारा की गई ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री का माल्यार्पण महामंत्री सर्वेश कुमार यादव तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा. वेद ब्रत सिंह, निदेशक प्रशासन राजा गणपति आर ,चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार, लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश रावत, अरुण पांडे,स्टोनोग्राफर संघ, द्वारिका प्रसाद पांडे, महामंत्री राज्य कर्मचारी महासंघ सिंचाई विभाग, उपस्थित रहें ।

 

 

 

 

 

 

कार्यक्रम में संजय कुमार ने मुख्य मांग “निदेशक प्रशासन द्वारा मुख्यालय एवं परिधगत लिपिक संवर्ग की पृथक पृथक नियमावलियां 1994 को समाप्त कर एकीकरण की कार्यवाही की जा रही है” को न किये जाने का अनुरोध किया गया,जिस पर उपमुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं होने देंगे, जो कर्मचारियों के हितों के विपरीत हो, विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी हमारे परिवार के सदस्य हैं। हम सब मिलकर प्रदेश के आमजन मानस तक चिकित्सा व्यवस्था पहुंचाने की पूरी कोशिश करें, जो कमियां हो उसे बताये जिसे तत्काल दूर किया जाएगा।

Previous articleग्रीन कॉरिडोर बना Apollomedics & Pgi के बीच, 7 मिनट में ट्रांसप्लांट के लिए पहुंची किडनी
Next articleKGMU की नर्सेज समर्पण, त्याग की मिसाल:डा. शंखवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here