रामलीला में पूनम पांडे को मंदोदरी का किरदार निभाने पर भड़का विहिप

0
178

विश्व हिंदू परिषद विरोध में उतरा*

Advertisement

नई दिल्ली। माॅडल व अभिनेत्री Poonam Pandey को लवकुश रामलीला में मंदोदरी का पात्र निभाने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आपत्ति जताई है। साथ ही रामलीला कमेटी से आग्रह किया है कि वह इस मामले में पुनर्विचार करे। विहिप के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि रामलीला केवल एक नाट्य-प्रस्तुति नहीं, बल्कि भारतीय समाज और संस्कारों का एक जीवंत हिस्सा है।

संगठन का आग्रह है कि रामायण- आधारित प्रस्तुतियों में पात्रों का चुनाव केवल अभिनय क्षमता पर नहीं, बल्कि सांस्कृतिक उपयुक्तता और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए। वहीं इस पर लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि कोई व्यक्ति अगर बुरा है तो क्या उसे सुधरने का मौका नहीं देना चाहिए।

हम पूनम पांडे को इसी भाव के तहत रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाने की मंजूरी दे ! वहीं, विहिप की मांग है तो निर्णय पर पुनर्विचार करने को तो कभी किया जा सकता है। लेकिन हमारा मानना है कि लोगों को सुधरने का अवसर जरूर देना चाहिए।

Previous articleसही समय पर सटीक इलाज से ठीक हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर
Next articleइस बार शारदीय नवरात्र में बन रहे कई शुभ संयोग : Astrologer S.S. Nagpal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here