*हिन्दू बेटियों के शोषण एवं जबरन धर्मांतरण को लेकर विहिप का लूलू मॉल पर प्रदर्शन*
*मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन*
लखनऊ।विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एंट्री पार्क पर धर्मांतरण के विरोध में मंगलवार को प्रर्दशन किया। पदाधिकारियों का कहना है कि लखनऊ स्थित लुलु मॉल में कार्यरत हिन्दू बहन-बेटियों को जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है, साथ ही उन पर धर्म परिवर्तन का भी अनैतिक दबाव बनाया जा रहा है। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने बताया कि ऐसी घटनाएं केवल एक स्थान तक सीमित नहीं प्रतीत होतीं, बल्कि संकेत मिलते हैं कि लुलु मॉल जैसे प्रतिष्ठानों में कार्यरत अनेक महिलाएं इस प्रकार की अमानवीय स्थितियों का सामना कर रही हैं।
इससे यह स्पष्ट होता है कि कुछ तत्व इन प्रतिष्ठानों को धर्मांतरण के केंद्र के रूप में प्रयोग कर रहे हैं, जो समाज की एकता, सुरक्षा एवं सांस्कृतिक मूल्यों के लिए अत्यंत चिंताजनक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापित पत्र सहायक पुलिस आयुक्त आईपीएस ऋषभ रुदवाल को सौपकर मांग की है कि न केवल लुलु मॉल, बल्कि लखनऊ के अन्य प्रमुख मॉल्स व प्रतिष्ठानों की भी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु प्रभावी एवं कठोर कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही शासन स्तर पर एक विशेष निगरानी टीम का गठन किया जाए, जो समय-समय पर इन स्थानों का निरीक्षण कर सके एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
प्रदर्शन के समापन के बाद पार्क में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विहिप के प्रांत प्रचार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह, गणेश शंकर पवार जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ,सुभाष शर्मा जिला अध्यक्ष , सह संस्कार प्रमुख नीरज, विभाग मंत्री योगेश, बजरंग दल के विभाग संयोजक विजय सहसंयोजक अमरेंद्र सहित लखनऊ महानगर के विहिप व बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।