लोक सभा चुनाव : यूपी में अब तक 34 लाख हटे पोस्टर-बैनर, 7,78,735 लाइसेन्सी शस्त्र जमा

0
1113

लखनऊ- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 34,76,808 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।

Advertisement

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने आईपीएन को बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वॉल राइटिंग के 1,75,859, पोस्टर्स के 13,72,488, बैनर्स के 5,55,062 तथा अन्य मामलों के 6,75,123 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वॉल राइटिंग के 87,047, पोस्टर्स के 3,02,997, बैनर्स के 1,84,644 तथा अन्य मामलों के 1,23,588 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 2,358 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 467 प्रकरणों में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है।

लू ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 144.52 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 25.42 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 22.75 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई। इसके अलावा 60.39 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चाँदी आ0दि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 35.96 करोड़ रूपये मूल्य की 12,68,519.5 लीटर मदिरा जब्त की गई है।

लू ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 7,78,735 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 690 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 18,13,099 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 19,672 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 4,449.82 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 8,548 कारतूस, 3,137 बम बरामद किये गये हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article..और पीएम की पगड़ी बनाने वाले को मिलेगी मदद
Next articleमतदाताओं में ईवीएम-वीवीपैट के लिए जागरूकता लाने के लिये प्रचार-प्रसार के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here