इलाज और शोध के लिए बजट की कमी नहीं: ब्रजेश पाठक

0
28

केजीएमयू में मनाया गया न्यूक्लीयर मेडिसिन विभाग का पहला स्थापना दिवस समारोह

Advertisement

लखनऊ। यूपी में तेजी से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो रहा है। आधुनिक इलाज के संसाधन जुटाए जा रहे हैं। केजीएमयू में गंभीर बीमारियों का सम्पूर्ण इलाज हो रहा है। कैंसर की सटीक जांच के लिए पीईटी स्कैन और स्पैक्ट सीटी की सुविधा है। मरीजों की सहूलियतों के लिए और संसाधन बढ़ाए जाएंगे। इसमें किसी भी तरह की बजट आदि की कोई अड़चन नहीं आयेगी। यह आश्वासन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया।

गुरुवार को केजीएमयू न्यूक्लीयर मेडिसिन विभाग का पहला स्थापना दिवस समारोह मनाया जाता। ब्राउन हाल में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि केजीएमयू में नए विभाग खोले जाएंगे। शोध की दिशा में कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं। मरीजों की देखभाल व इलाज के लिए संसाधन में इजाफा हो रहा है। अत्याधुनिक उपकरण खरीदे जा रहे हैं। मेडिकल की पढ़ाई की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा रहा है। इसमें सरकार पूरा सहयोग कर रही है। बजट की कमी नहीं होने दी जायेगी।

केजीएमयू नए प्रस्ताव सरकार को भेजे। प्रस्ताव को जल्द से जल्द मंजूरी दी जाएगी। ताकि मरीजों को बेहतर व आधुनिक इलाज मुहैया कराया जा सके। उन्होंने कहा कि न्यूक्लीयर मेडिसिन विभाग ने एक साल में शानदार काम किया है।

विभाग में न्यूक्लीयर मेडिसिन से जुड़ी अन्य जाँचों भी शुरू की जाएंगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में गामा नाइफ की सुविधा मरीजों को मिलेगी। लोहिया संस्थान में गामा नाइफ मशीन स्थापित की जायेगी।

इसके लिए बजट आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि केजीएमयू में मरीजों का काफी दबाव है। डॉक्टर-कर्मचारी पूरी लगन से मरीजों की सेवा कर रहे हैं। मरीजों का भरोसा केजीएमयू के डॉक्टरों पर है। इलाज के संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि मरीजों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों की तरफ रुख न करना पड़े। इस मौके पर न्यूक्लीयर मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. कीर्ति श्रीवास्तव, डॉ. प्रकाश समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleदांतों के संक्रमण का समय पर इलाज जरूरी
Next articleKgmu : जूनियर कर रही सीनियर नर्स की जांच, प्रर्दशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here