तीसरी बार पीएमएस के अध्यक्ष बने डा. अशोक यादव

0
1044
Photo : Networked India

लखनऊ । प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ (पीएमएस) के चुनाव के लिए मंगलवार को बलरामपुर अस्पताल के सभागार में तीसरी बार डा. अशोक यादव ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की है। कुल 5078 मतदाताओं में 3825 वोट डाले गए। इसमें डा. अशोक यादव को 2393 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी डा. संजय कुमार 421 व डा. सुनीत कुमार सिंह को 973 वोट मिले। उपाध्यक्ष महिला के लिए डा. निरुपमा सिंह 2688 वोट पाकर जीत हांसिल की। उपाध्यक्ष पद के लिए डा. भावतोष शंखवार, डा. विकासेन्दु अग्रवाल, डा. विनय कुमार सिंह यादव जीते।

महामंत्री पद के लिए डा. अमित सिंह निर्वाचित घोषित किये गए। अपर महामंत्री के लिए डा. अनिल कुमार त्रिपाठी ने जीत दर्ज की। वित्तमंत्री डा. अनिल कुमार त्रिपाठी तथा सम्पादक के लिए डा. बीपी सिंह चुने गए। देर शाम राज्य चुनाव अधिकारी डा. राजीव बंसवाल ने नतीजों की घोषणा की तथा विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीय की शपथ दिलायी।

Advertisement
Previous articleतंबाकू की लत छुड़ाने में मद्दगार है होम्योपैथी
Next articleसर्जरी में किडनी नही निकली, दोनों डाक्टर बरी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here