डेस्क। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से उत्पन्न स्थिति का जानकारी ली। उन्होंने कारण मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए अस्पतालों को चौकस रहने को कहा।
श्री नड्डा ने केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों को हालात पर कड़ी नजर रखने, वायु प्रदूषण के कारण मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने और हर हालात से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। समीक्षा बैठक में विशेषज्ञों ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत तथा सांस संबंधी विभिन्न रोगों के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि उच्च वायु प्रदूषण स्तर से रोग बढ़ते हैं तथा ह्मदयाघात, ह्मदयरोग, फेफड़ों का कैंसर और अस्थमा सहित सांस संबंधी गंभीर बिमारियां हो सकती हैं।
प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए नागरिकों के लिए स्वास्थ्य परामर्श जारी किया गया है। इस संबंध में गुरुवार को यहां एक बैठक हुई थी जिसमें केंद्र सरकार के सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज तथा संबंधित अस्पतालों सहित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के विशेषज्ञों ने शिरकत की। बैठक में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंाालय के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया था। इनके यहां पर मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था है। इमरजेंसी के मरीज भी भर्ती किये जाने की तैयारी है।












