लखनऊ। हीवेट रोड,शिवा जी मार्ग पर आस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में चल रहा श्री श्री गणेशोत्सव में शिवाजी मार्ग के राजा की मूर्ति विसर्जन की शोभा यात्रा धूमधाम से निकल गई।
शिवाजी मार्ग के राजा की शोभा यात्रा में डीजे की धुनों पर व भांगड़ा की थाप पर भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया आदि के नारे लगाते हुए अबीर गुलाल उड़ाते हुए जम कर डांस किया। शोभायात्रा हीवेट रोड से शुरू होकर श्री राम चौराहा होते हुए कैसरबाग से परिवर्तन चौक और यहां से झूलेलाल पार्क स्थित विसर्जन स्थल पर जाकर समाप्त हुई। शोभायात्रा उत्सव आयोजन गणेश शंकर पवार के नेतृत्व में निकल जा रही थी,
उनके साथ सुमन , सुशांत गौड, दिव्यांश शुक्ला, ओम प्रजापति, अनंत प्रजापति, अमन विश्वकर्मा, उज्जवल शर्मा, सुषमा गौड़, अनामिका शुक्ला आदि सैकड़ों भक्तगण भक्ति रस में सराबोर थे। इससे पहले उत्सव स्थल पर सुबह सबसे पहले गणपति महाराज का श्रृंगार करते हुए आरती की गई और उसके बाद सत्यनारायण की कथा और हवन मंत्रोचारण के साथ किया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।