लखनऊ। शराब पीने से लीवर खराब होने के मामले बढ़ रहे हैं। पहले जहां शराब का सेवन करने से २० प्रतिशत लोगों में लीवर खराब होने की बात सामने आती थी,वहीं अब यह बढ़कर ४० प्रतिशत हो गयी है। यह कहना है मेदांता मेडिक्लीनिक लखनऊ के गैस्ट्रोलॉजिस्ट डा.रणधीर सूद का । वह मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि १० साल पहले हेपेटाइटिस के २५ से ३० प्रतिशत व अल्कोहल के २० प्रतिशत मरीजों में लीवर खराब होने की बात देखी जाती थीं। वहीं अब इसका उल्टा हो गया है। हेपेटाइटिस बी व सी के मरीजों की तादात कम हुयी है। जबकि अल्कोहल लेने पर ४० प्रतिशत मरीजों के लीवर खराब हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि लीवर को स्वस्थ रखना है तो खान पान पर ध्यान रखना चाहिए साथ ही शराब से दूर रहना चाहिए।















