Advertisement
न्यूज । डीएम आवास में धरने पर बैठे SDM विनीत उपाध्याय,
SDM विनीत उपाध्याय का आरोप.
SDM सदर, ADM वित्त, DM ने किया भ्रष्टाचार
भ्रष्टाचार की जांच नहीं करवा रहे DM.
सभी फाइलों को दबा कर बैठे DM.
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हैं SDM विनीत उपाध्याय। भ्रष्ट अफसरशाही के खिलाफ डीएम आवास पर शुरू किया धरना। लालगंज इलाके में संचालित स्कूल का सही रिपोर्ट लगाने पर एसडीएम पर बनाया गया दबाव। फाइल को दबाने का डीएम पर आरोप। भ्रष्टतंत्र के खेल में डीएम की संलिप्तता पर नाराज़ एसडीएम ने शुरू किया धरना।
मीडिया के अंदर जाने पर लगा प्रतिबन्ध। आलाधिकारी मौके पर। ईमानदार छवि के माने जाते है अतिरिक्त एसडीएम विनीत उपाध्याय।
डीएम के खिलाफ एसडीएम का धरना, भ्रष्टाचार का आरोप