लखनऊ. किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय क्वीन मेरी अस्पताल मैं आज सुबह मेडिकल से मोबाइल छीन कर भाग रहे चोर को दौड़ा कर पकड़ा गया. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस पी जैसवार के निर्देश पर पीआरओ ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी पर करते हुए चोर को सौंप दिया. इसके अलावा चिकित्सा अधीक्षक ने आज ओपीडी का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था को सुधारने के लिए और अधिक आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बताया जाता है कि आज सुबह क्वीन मैरी अस्पताल के गेट नंबर 2 से जब मेडिकोस अंदर आ रहे थे.
उसी वक्त गेट पर भीड़ में खड़े एक व्यक्ति ने मेडिकोस की जेब से दिख रहा मोबाइल छीनकर भाग निकला. मौके पर उसको दौड़ाकर लोगों ने पकड़ लिया. चिकित्सा अधीक्षक डॉ SP जैसवार मैं तत्काल कार्रवाई करते हुए पीआरओ को निर्देश दिया. पकड़े गए चोर को पुलिस बुलाकर सौंप दिया जाए. उन्होंने सुरक्षा गार्डों को निर्देश देते हुए कहा की परिसर में आवश्यक रूप से तीमारदार ही रुके अन्य लोगों से पूछताछ कर रुकने ना दिया जाए.















