PGI : कोरोना संक्रमित एक और कैबिनेट मंत्री भर्ती

0
855

लखनऊ।प्रदेश के मंत्री भी लगातार पुराना संक्रमण की चपेट में आकर जा रहे हैं । रविवार को एक और कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक को कोरोना के संक्रमण से ग्रसित होने पर राजधानी कोविड 19 के संजय गांधी पी जी आई में सांस की दिक्कतों से शिकायत होने पर आई सी यू मे भतीँ किया गया।

न्याय एव गामीण अभियंत्रण विभाग के मंत्री बृजेश पाठक होम आइलोशन में कोरोना के संक्रमण से घर पर ही थे, लेकिन उन्हें सांस लेने में परेशानी होने पर निदेशक डा आर के धीमान से बात करने पर उन्हें पी जी आई में उपचार के लिए बुलाया। इससे पहले से कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह और खेलकूद मंत्री भतीँ है उन्हें भी कोरोना के संक्रमण से उपचार ले रहे हैं और उन मंत्रियों की हालत में सुधार हैं। राजधानी कोविड 19 के का अस्पताल फुल चल रहा हैं। बताते चलें कोरोना के मरीजों को भर्ती के लिए इंतजार करना पड रहा

Advertisement
Previous articleकेजीएमयू कुलपति का पदभार आज संभालेंगे डॉ बिपिन पुरी
Next articleगुटखा, सिगरेट पहुंचाएंगे शरीर में कोरोना, मत खाइए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here