पेट का फूलना मोटापा नहीं, यह भी हो सकता है

0
2476

लखनऊ। आमतौर पर बढ़ती पेट की सूजन को अक्सर लोग गैस की दिक्कत या मोटापा उमाशंकर चलते है. जबकि लीवर की समस्या के कारण पेट में सूजन होने लगती है। आमतौर पर इसे सामान्य रुप से लोग मोटापा समझने लगते हैं। जबकि भूलकर भी ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर मोटापा असामान्य हो रहा है तो तो खुद लोगों से सुनी दवा ना लेकर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेकर इसकी जांच कराएं और बिना परामर्श के दवा भी ना बंद करें.

यह जानकारी मंगलवार को यूपी प्रेस क्लब में मेदांता इंस्टिट्यूट ऑफ डायजेस्टिव एंड हिपटोबिलेरी साइंसेज के चेयरमैन डॉ रणधीर सूद ने दी। उनके साथ डॉ नीरज सर्राफ और डॉ एस आर मिश्र भी मौजूद रहे। डॉ एस आर मिश्र ने बताया कि लीवर के मरीजों में काफी बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके कई कारण हैं। अगर हम अपनी दिनचर्या में सुधार नहीं लाएंगे तो लीवर की समस्या से जूझना ही पड़ेगा।

Advertisement
Previous articleसीएमओ डा.जीएस. बाजपेयी पर भाजपा विधायक ने लगाये वसूली के आरोप
Next articleक्वीन मैरी में चोर पकड़ा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here