नर्सों ने नियुक्ति की मांग को लेकर स्वास्थ्य भवन को घेरा

0
1707

लखनऊ – स्टाफ नर्स पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर महिला अभ्यार्थियों ने स्वास्थ्य भवन का घेराव किया। वहीं प्रदर्शन कर अभ्यार्थियो ने मांग की कि उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स की रिक्तियों पर 1650 स्टाफ नर्सों की तैनाती की जाय।
लखनऊ स्थित स्वास्थ्य भवन पर आज सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिला अभ्यार्थियो ने राज्य सरकार से हुंकार भरी है। वही अभ्यार्थियो ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्टाफ नर्स की रिक्त पदों पर पिछले साल लिखित परीक्षा करायी गयी थी। जिनमें 2388 स्टाफ नर्सो को चयनित किया गया। साथ ही बताया कि इन कुल नर्सों में स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत 1830 व चिकित्सा शिक्षा में विभाग में 558 नर्सों को चयनित किया गया है, लेकिन 1830 में से 419 नर्सों की तैनाती कर दी गई। वहीं बचे 1650 नर्सों की तैनाती अभी तक नहीं की गई है।

Advertisement

प्रदर्शन में मौजूद महिला अभ्यार्थी अस्मिता राय ने बताया कि इन बचे हुए पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले दो महिने से स्वास्थ्य भवन का चक्कर लगा रहे हैं पर अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा हमारी मांग पर कोई अमल नहीं किया गया। साथ ही कहा कि जब अपनी मांग स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों से की जाती है तो कोई न कोई बहाना बताकर हमारी मांग को नजर अंदाज कर दिया जाता है। अस्मिता ने मांग को लेकर बताया कि रिक्त स्टाफ नर्स पदों पर नियुक्ति की जाय। साथ ही बिना किसी जनपद चुनाव के किसी भी जिले में अतिशीघ्र नियुक्ति दी जाय। वहीं उन्होंने कहा कि यदि हमारी मागों पर जल्द अमल नहीं किया गया तो हम सभी नर्सेज शासन के खिलाफ न्यायालय में जाने के लिये बाध्य होंगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबदलते मौसम में स्वास्थ्य की दिक्कतें, रसोई में छिपे बचाव के नुस्खे
Next articleबिहार को समय सीमा में कालाजार, टीबी से मुक्त कराएंगे : सुशील मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here