कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी, आज 369

0
684

 

Advertisement

 

 

लखनऊ। कोरोना संक्रमण में ज्यादातर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग न करने का असर राजधानी में बुधवार को दिखा, स्वास्थ्य विभाग की टेस्ट किये मरीजों की लिस्ट में आज 369 कोरोना संक्रमित मिले है। यह लगातार कुछ दिनों से घट रहे मरीजों की संख्या से ज्यादा है। जब कि आज स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 281 रही। यह भी अन्य दिनों से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या से कम है।
लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है, इसके चलते लोग लापरवाही भी बरतने लगे है। बाजारों से लेकर अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों में लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग हो रहा है। खास कर काफी संख्या में लोग मास्क का प्रयोग कर ही नहीं रहे है। स्वास्थ्य अधिकारियों का भी कहना है को कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने व व्यापक न होने देने के लिए कोविड-19 प्रोटोकाल की गाइड लाइन का पालन करना ही होगा। स्वास्थ्य विभाग की दी गयी जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 6272 लोगो के सैम्पल लिये गये है।
इसके अलावा आवासीय कालोनियों में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है, लेकिन कम हो रही संक्रमण की संख्या से अभी स्वास्थ्य अधिकारी सतुष्ट नही है। उनका कहना है कि इंदिरा व गोमती नगर आवासीय कालोनियों पर ध्यान देना अभी आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सक्रिय होम आइशोलेशन में 2320 मरीज अभी है। सर्विलांस टीम लगातार इन क्षेत्रों में काम कर रह है। बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार इंदिरा नगर 20, गोमती नगर 29, रायबरेली रोड 28, आशियाना 18, मडियांव 17, हजरतगंज 14, तालकटोरा 19, आलमबाग 19, चिनहट 18, चौक 14, अलीगंज 25, गुडंबा 10, जानकीपुरम 12, विकास नगर 13, सरोजिनी नगर 12 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

Previous articleLohia Institute : टेक्नीशियन की मौत प्रकरण में दो रेजिडेंट निलम्बित
Next articleकोरोना से दस की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here