लखनऊ – लोक सेवा आयोग की ओर से चयनित स्टाफ नर्सेज को नियुक्ति पत्र दे दिए जाने पर नर्सेज संघ ने खुशी जताई है। सोमवार को संघ की ओर से स्वास्थ्य भवन के उच्च अधिकारियों को सम्मानित किया गया। यह नर्सें प्रदेश के सभी अस्पतालों में तैनात की जाएंगी। आयोग से चयनित नर्सों को नियुक्त पत्र दिए राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में करीब 10 साल बाद नर्सों का चयन लोक सेवा आयोग की ओर से किया गया था।
इन नर्सों में करीब 35 सौ नर्सों को नियुक्ति पत्र देकर तैनाती दी जानी थी। करीब चार माह से यह नर्सें आंदोलन कर रही थीं। तीन दिन पहले नर्सों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है। यह सभी नर्सें प्रदेश भर में तैनात होकर मरीजों की सेवा करेंगी। नर्सों को नियुक्त पत्र दे दिए जाने पर संघ की अध्यक्ष रानी वर्मा, महामंत्री अशोक कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य भवन में महानिदेशक डॉ. पद्माकर सिंह, निदेशक प्रशासन पूजा पांडेय, नर्सिंग निदेशक डॉ. सुरेश चंद्रा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.