न्यूज। लगातार दुखी होने के अलावा गुस्सा आदि जैसे नकारात्मक भाव सूजन एवं जलन के बढे हुए स्तर से संबंधित हैं आैर ये खराब सेहत के कारण हो सकते हैं। एक अध्ययन में ऐसा दावा किया गया है। दावे में यह भी कहा गया है कि अगर लगातार सूजन व जलन रहती है तो कार्डियक, कैंसर जैसी जटिल बीमारी के साथ डायबटीज होने की ज्यादा सम्भावना रहती है।
अमेरिका के पेनसिल्वानिया स्टेट यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने लोगों पर किये गये शोध में पाया कि समय-समय पर एक दिन में मापी गई नकारात्मक मनोदशा सूजन एवं जलन बायोमार्कर के बढे हुए स्तर से जुड़ी हुई होती है। यह अध्ययन पूर्व में हुए शोध का विस्तार है, जिसमें देखा गया था कि क्लीनिकल अवसाद एवं शत्रुता का संबंध जलन से होता है।
लंबे समय तक जलन या सूजन होने से मधुमेह, ह्यदयवाहिनी एवं कुछ तरह के कैंसर समेत कई बीमारियां हो सकती हैं।
यह अध्ययन ‘ब्रोन, बिहेवियर एंड इम्युनिटी” पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.