एमबीबीएस छात्रों ने किया रक्तदान

0
1101

लखनऊ । गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एमबीबीएस छात्रों ने सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान किया। इन छात्रों ने संकल्प लिया कि वह लोग समय- समय पर रक्तदान करके मरीजों की जान बचाते का कार्य करते रहेंगे। इसके अलावा मातृ-शिशु एवं रेफरल हॉस्पिटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। पहली बार संस्थान में आयोजित रक्तदान शिविर में 39 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने रक्तदान किया। लोहिया अस्पताल के ब्लड बैंक और आकांक्षा समिति की ओर से यह रक्तदान शिविर लगाया गया था।

Advertisement

संस्थान में आयोजित शिविर का उद्घाटन निदेशक डॉक्टर दीपक मालवीय ने किया। डा. मालवीय ने कहा कि रक्तदान के प्रति जागरूकता आवश्यक है। मरीजों जान बचाने के लिए रक्तदान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि क्लीनिकल कार्य से जुड़े लोगों को रक्तदान करके लोगों को जागरूक करना चाहिए। इससे उनमें संवेदनशीलता बढ़ती रहेगी। लोहिया संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुब्रात चंद्रा ने कहा कि जागरूकता की अभी कमी है। युवा वर्ग अभी रक्तदान के प्रति संजीदा नहीं है। इस अवसर पर

लोहिया अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि हर तीन महीने पर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। केजीएमयू के मेडिकोज का ग्रुप है जो कि समय-समय पर रक्तदान कर रहे हैं। इससे वह काफी मरीजों की मौके पर जान बचाने में कामयाब हो जाते है। अब लोहिया संस्थान के मेडिकल छात्रों ने इस काम को करने में सहभागी बनने नींव रख दी है। यह छात्रों की सेहत के साथ-साथ जरूरतमंद मरीजों के हित में भी है। दूसरों को राह दिखाने का यह एक सफल प्रयास साबित होगा। कार्यक्रम में आकांक्षा समिति की शुभ्रा मित्तल सहित अन्य डाक्टरों ने भी भाग लिया।


अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleट्रामा सेंटर में इस कारण हुआ हंगामा
Next article24 घंटे में 3 शिशुअों की मौत पर सीएम ने दिया यह आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here