लखनऊ। गोमती नगर के अति व्यस्त मार्ग लोहिया अस्पताल के गेट के सामने गुजरी पीएनजी पाइप लाइन में तेज धमाके के साथ आग लग गयी। रविवार को शाम लगभग छह बजे हुई इस घटना से वहां पर अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान वहां पास में खड़ी एक बाइक व स्कूटी आग की चपेट में आने से जलकर स्वाहा हो गयी। लोग अपनी गाड़ियों को हटाने के लिए भगदड़ मच गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा सके। इस दौरान लोगों में दहशत थी कि कहीं आग की पाइप लाइन में आग न लग जाए।
स्कूटी व बाइक जलकर राख इस घटना में पीएनजी आपूर्ति करने वाली कम्पनी ग्रीन- गैस लिमिटेड की ओर से खुदाई करने वाली टेलीकाम कम्पनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए विभूति खंड थाने में तहरीर दी गयी थी। रात आठ बजे तक गैस आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी।
बताते चले कि लोहिया अस्पताल गेट के ठीक सामने रिलाइंस जीओ का मोबाइल टावर लगा है आैर यही पर जमीन में नीचे पीएनजी गैस पाइप लाइन भी गुजर रही है, जिसके ऊपर संकेतक लगा है कि यहां से हाईप्रेशर गैस लाइन निकल रही है। किसी भी संस्था द्वारा खुदाई करने से पूर्व संकेत पर लिखे फोन नम्बर पर ग्रीन-गैस लिमिटेड को सूचना दें, परन्तु केबिल लाइन बिछाने वाले ठेकेदार इस चेतावनी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आज को भी बिना सूचना के ही खुदाई किये जाने से पाइप लाइन फट गयी। इस दौरान ड्रील मशीन भी चल रही थी इससे उसमें तेज धमाके के साथ आग भी लग गयी। आग की तेज लपटों को देख वहां भगदड मच गयी आैर वहां खड़े दो वाहन पल भर में जलकर राख हो गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रीन- गैस लिमिटेठ के डायरेक्टर कामर्शियल आनंद रेड्डी , सेल्स अफसर सूर्य प्रकाश गुप्ता समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गये आैर ठीक कराने का काम शुरू करा दिया। दावा था कि देर शाम को आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.