Advertisement
लखनऊ । यूरोप की तर्ज पर नवाबो की नगरी लखनऊ में भी स्टेचू बॉय नजर आने लगा है। यह लोगों के बीच काफी पॉपुलर होता जा रहा है।
पहली बार लखनऊ में नजर आए स्टेचू बॉय को देखकर लोग हुए आश्चर्यचकित है।
लोगों में स्टेचू बॉय के साथ सेल्फी लेने क होड़ मच गयी है। छोटे से लेकर बड़े लोग तक स्टेचू के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लगे रहते हैं।
बताया जाता है कि दो घण्टे तक बिना हिले खड़े रह सकता है।
कानपुर का रहने वाला युवक स्टेचू बॉय बन गया है।
ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े के यह स्टेचू बॉय खड़ा रहता है।