लखनऊ में यहां स्टेच्यू बॉय बना आकर्षण का केंद्र

0
1260

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ । यूरोप की तर्ज पर नवाबो की नगरी लखनऊ में भी स्टेचू बॉय नजर आने लगा है। यह लोगों के बीच काफी पॉपुलर होता जा रहा है।
पहली बार लखनऊ में नजर आए स्टेचू बॉय को देखकर लोग हुए आश्चर्यचकित है।
लोगों में स्टेचू बॉय के साथ सेल्फी लेने क होड़ मच गयी है। छोटे से लेकर बड़े लोग तक स्टेचू के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लगे रहते हैं।
बताया जाता है कि दो घण्टे तक बिना हिले खड़े रह सकता है।
कानपुर का रहने वाला युवक स्टेचू बॉय बन गया है।

ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े के यह स्टेचू बॉय खड़ा रहता है।

Previous articleऑस्ट्रेलियाई सांसद एवं मंत्री जेसन वुड ने की सीएम योगी की इसलिए की तारिफ
Next articleकोरोना के बारे में देश में सबसे अधिक गलत जानकारियां दी गयी : अध्ययन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here