कोतवाली समेत 21 संस्थानों में मच्छर के लिए नोटिस जारी

0
1103
Photo Source: http://static.dnaindia.com/

लखनऊ। सघन वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला मलेरिया विभाग व सीएमओ टीम ने कैसरबाग कोतवाली सहित 21 संस्थानों को नोटिस जारी की। टीम ने एसएसपी कार्यालय व आवास समेत चार कोतवाली का जायजा लिया। इन सभी स्थानों में मच्छर पनपने के लार्वा मिले हैं। सीएमओ की टीम ने जिम्मेदार अफसरों को नोटिस देकर व्यवस्था सुधारने को कहा है। एसएसपी कैंप कार्यालय भी खतरे के मुहाने पर सुबह आठ बजे से सीएमओ की टीम ने एंटीलार्वा अभियान की शुरुआत की। इंदिरानगर इरम कॉलेज के पास से स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. पदमाकर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की।

Advertisement

चार वार्डों के करीब पचास मोहल्लों में लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव कराया गया। इस दौरान भी 19 स्थानों पर डेंगू मच्छर जनित स्थिति पायी गयीं, जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये। इसके बाद सीएमओ की टीम अलग-अलग इलाकों के लिए रवाना हुई। एक टीम एसएसपी कैंप कार्यालय पहुंची। यहां कई कूलर, एसी व दूसरी स्थानों पर पानी भरा था। जांच में पता चला कि कई दिनों से पानी बदल ही नहीं गया। गंदे पानी में मच्छर के लार्वा भी मिले। बड़ी तादाद में लार्वा मिलने से पुलिसकर्मी सकते में आ गए हैं। शिक्षा भवन में डेंगू मच्छर लार्वा की भरमार दूसरी टीम कैसरबाग कोतवाली पहुंची। यहां कूलर व दूसरी स्थानों पर पानी भरा मिला।

टीम को कूलर समेत दूसरे स्थानों में डेंगू के लार्वा मिले हैं। यही हाल महानगर कोतवाली का भी देखने को मिला। इस कोतवाली में भी बड़े पैमाने पर डेंगू मच्छर के लार्वा मिले हैं। मुंशी पुलिस स्थित पुलिस चौकी में भी टीम को लार्वा मिले। इसके अलावा शिक्षा भवन की हालत भी बदतर मिली। यहां कई जगह डेंगू के लार्वा मिले। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शिक्षा भवन में गंदगी की वजह से समस्या गंभीर हो गयी है।

जिन विभागों को 21 संस्थानों को नोटिस जारी की गयी, इनमें कैसरबाग कोतवाली, महानगर कोतवाली, कारमल कानवेन्ट, माउन्ट फोर्ट इंटर कालेज, उप्र बीज निगम कार्यालय, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सिलवर जुबली), बेसिक शिक्षा भवन, लेखाधिकारी कार्यालय,सहायक निदेशक बेसिक कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, संयुक्त शिक्षा निदेशालय, न्यू हैदराबाद में पोस्ट ऑफिस, इंदिरानगर सेक्टर 15 निर्माणाधीन होटल, सिद्धार्थनगर मार्केट, सहायक प्रबंधक, लेखराज मार्केट, चिनहट के वजीरपुर निवासी गोविंद, श्रीपाल, इंदिरानगर निवासी मोहन व मोहित के घर में मच्छर का लार्वा मिला।

जिला मलेरिया अधिकारी के अनुसार सभी संस्थानों व भवन स्वामियों को नोटिस प्राप्त कराया दिया गया है। नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि मच्छर जनित स्थितियों को 24 घंटे के अंदर भौतिक, रसायन, जैविक अथवा अन्य किसी माध्यम से समाप्त करना सुनिश्चित करें।

Previous articleनाला का गंदा पानी फैला सकता है बच्चों में संक्रमण
Next articleनर्सो ने चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक को घेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here