न्यूज। इसे कहते है किस्मत, पहली बार कोलकाता यात्रा के समय ड¬ूटी फ्री लाटरी का टिकट खरीदा था। हुआ यू कि खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में रह रहे एक भारतीय की दस लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 7.3 करोड़ रुपये) की इनामी राशि वाली लॉटरी लग गयी है।
वहां के खलीज टाइम्स ने खबर दी है कि दुबई में छह साल से रह रहे 45 साल के सौरव डे की ये लॉटरी लगी है। उन्होंने सितम्बर महीने में अपनी छुट्टियों में कोलकाता यात्रा के समय पहली बार दुबई डयूटी फ्री टिकट खरीदा था। डे एक बीमा कंपनी में काम करते हैं।
उनके अलावा दो आैर लोगों की किस्मत खुली है। इसमें एक भारतीय 44 साल के बाबू अजीत बाबू हैं। उन्हें बीएमडब्ल्यू कंपनी की मोटरबाइक मिलेगी। लाटरी हासिल करने वाले तीसरे शख्स श्रीलंका के सजीवा निरंजन हैं। उन्हें रेंज रोवर कार मिलेगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.















