लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती मंदिर प्रांगण में खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में केजीएमयू के बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की। लगभग 700 लोगों ने सामूहिक रूप से खिचड़ी भोज का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद जी ने कहा कि खिचड़ी का पर्व भारतीय समाज में एक पारंपरिक, धार्मिक एवं सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण संस्कार माना जाता है, विशेषकर उत्तर भारत में। उन्होंने कहा कि खिचड़ी समारोह केवल भोजन का आयोजन नहीं है, बल्कि यह परंपरा, आस्था, सादगी और सामाजिक एकता का प्रतीक है, जो सकारात्मक ऊर्जा के साथ किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत का माध्यम बनता है।
कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल को भी उपस्थित होना था, किंतु भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से संबंधित कार्य के कारण उन्हें अचानक दिल्ली जाना पड़ा। उन्होंने इस आयोजन के लिए कुलपति को संदेश भेजकर बधाई दी तथा केजीएमयू के निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में विशेष रूप से कौशल किशोर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद, मलिहाबाद (लखनऊ); श्रीमती जय देवी, एमएलए, मलिहाबाद; योगेश शुक्ला, एमएलए, बख्शी का तालाब; अमरेश कुमार, एमएलए, मोहनलालगंज; रामचंद्र प्रधान, एमएलसी, लखनऊ; तथा डॉ. नीरज बोरा, विधायक, उत्तरी लखनऊ, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।












