लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओपीडी में बृहस्पतिवार को अचानक लिफ्ट फंसने से हंगामा मच गया। घटना के समय लिफ्ट में लगभग आधा दर्जन लोग मौजूद थे। इनमें एक दो महीने का बच्चा भी था, लिफ्ट फंसने पर मौजूद लोगों को गर्मी के कारण घुटन होने लगी। लोगों की काफी परेशानी बढ़ती जा रही थी। घटना की जानकारी मिलने आनन-फानन जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे गये, तत्काल लिफ्ट चालू करायी गयी। इसी दौरान तीमारदारों ने वीडियो और फोटो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया।
बृहस्पतिवार को ओपीडी की नयी बिल्डिंग में घटना लगभग 10.45 बजे घटित हुई। तीमारदार व मरीज चार मंजिला भवन में भू-तल से ऊपर की ओर जा रहे थे। तभी अचानक लिफ्ट दूसरे तल पर रूक गयी। अधिकारियों का दावा है कि बिजली गुल होने से लिफ्ट का संचालन कुछ समय के लिए रुका था। न्यू ओपीडी में छह लिफ्ट हैं।
सभी लिफ्ट रूक गई थी, लेकिन एक लिफ्ट में करीब आधा दर्जन लोग सवार थे। इसके कारण मरीजों को परेशानी होने लगी। डर और दहशत से लिफ्ट में सवार मरीज-तीमारदारों चीखने-चिलाने लगे। एक व्यक्ति की गोद में बच्चा था। गर्मी और उसम से वह बिलखने लगा। बताया जाता है कि लगभग दस मिनट से अधिक लिफ्ट फंसी रही। इस दौरान लिफ्ट में फंसे लोगों ने मदद के लिए लिफ्ट में लिखे नम्बर को डायल करना शुरू किया। आरोप हैं कि लिफ्ट का नम्बर नहीं लग रहा था। आरोप हैं कि मोबाइल नम्बर 10 के बजाए नौ नम्बर ही लिखे थे। टोल फ्री नम्बर पर भी लोगों ने फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि लिफ्ट में इलेक्ट्रिकल कनेक्शन का ड्यूक उड़ गया था।
जिसके चलते लिफ्ट की पावर सप्लाई बाधित हो गई। इस दौरान न्यू ओपीडी की सभी छह लिफ्टों का संचालन बंद हो गया, जिससे लिफ्ट के अंदर लोग प्रवक्ता डॉ. केके सिंह का कहना है कि लिफ्ट इलेक्ट्रिकल कनेक्शन का ड्यूक खराब होने से समस्या हुई। लेकिन यह समस्या बामुश्किल एक मिनट रही। मेरे साथ पूरी टीम पहुंची। सभी मरीज और तीमारदार सुरक्षित बाहर आ गए थे।