Kgmu : बुजुर्ग मरीज की छत से नीचे गिर कर मौत

0
605

लखनऊ। किं ग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के मेडिसिन विभाग स्थित गांधी वार्ड की छत से गिरने से कैंसर पीड़ित बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई। आनन-फानन घायल बुजुर्ग को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।

बाराबंकी स्थित जहांगीराबाद निवासी लक्ष्मी नारायण लिवर कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। बीते सोमवार को उन्हें केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के गांधी वार्ड में भर्ती कराया गया। गांधी वार्ड में वह एस-2 में भर्ती किया गया। बेटे नीरज के मुताबिक मंगलवार देर रात वह कुछ सामान लेने के लिए बाहर आये थे। जब वह वापस लौटा, तो पिता लक्ष्मी नारायण बिस्तर पर नहीं मौजूद नहीं थे। काफी देर इधर-उधर तलाशा गया, परन्तु उनका पता नहीं चला। गांधी वार्ड गेट पर बैठे सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की तो पता चला कि गांधी वार्ड के बाहर एक बुजुर्ग घायल अवस्था में पड़े मिले थे, जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

Advertisement

परिजन भागे- भागे बुजुर्ग की तलाश में ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। वहां बुजुर्ग पिता को गंभीर हालत में देखा। डॉक्टरों ने जांच के बाद इलाज शुरू करने के कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि मृत मरीज की जानकारी पुलिस को दी गई है। पोस्टमार्टम करा दिया गया है।

Previous articleसीसी कैमरों से लैस हुए प्रदेश के 107 जिला अस्पताल
Next articleकैंसर संस्थान: इस तकनीक से दोबारा बायोप्सी में नहीं होगा दर्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here