लखनऊ । किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में कार्यरत चार डॉक्टर निवेश के नाम पर जालसाजों के बड़े फ्रॉड का शिकार हो गए। ठगों ने धीरे-धीरे भरोसा जीतकर डॉक्टरों से करीब 30 लाख रुपये हड़प लिए। जब डॉक्टरों को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस उपाध्यक्ष (पश्चिमी) लखनऊ को शिकायत पत्र दिया। इसके आधार पर चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिकायत करने वाले डॉक्टरों में डॉ. मोहम्मद आमिर हुसैन, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. मो. फिरोज खान और डॉ. आशीष कुमार शामिल हैं। ये सभी डॉक्टर KGMU के अलग-अलग विभागों में तैनात हैं।
डॉक्टरों का आरोप है कि KGMU के एनाटॉमी विभाग में कार्यरत सीनियर रेजिडेंट डॉ. आयुष कुमार वर्मा, उनकी पत्नी डॉ. साक्षी वर्मा (जूनियर रेजिडेंट, फिजियोलॉजी विभाग) और गौरव सिंह नामक व्यक्ति, जो खुद को ग्रीन बाई वेदा कंपनी का मालिक बताता है, ने मिलकर यह धोखाधड़ी की।
डॉक्टरों ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें निवेशकों की सफलता की कहानियां दिखाकर झांसे में लिया और धीरे-धीरे लाखों रुपये निवेश करवा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।