इनको दो महीने से नहीं मिला वेतन

0
847

लखनऊ। क्षय रोग कार्यक्रम में लगे 150 संविदा कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिलने से भुखमरी के कगार पर पहुंच गये है। संविदा कर्मियों का कहना है कि डीटीओ बिना किसी को चार्ज दिये एक महीने से अवकाश पर चल रहे है। ऐसे में कार्यक्रम तो दूर दो महीने से वेतन न मिलने पर कर्मचारी बेहाल हो गये है। संविदा कर्मियों ने आज सीएमअो डा. जीएस बाजपेयी से मुलाकात करके अपनी दुखड़ा रोया है।

Advertisement

राजधानी में क्षय रोग कार्यक्रम में लगभग 150 संविदा कर्मचारी लगे है। इन्हीं कर्मचारियों के भरोसे डॉट कार्यक्रम व अन्य दवा वितरण का काम चलता है। सन सब कर्मचारियों को दो महीने वेतन नहीं दिया गया है। इससे यह कर्मचारी परेशान हो गये है। उनका कहना है कि लगातार काम करने के बाद भी वेतन न मिलने से अब काम में भी मन नहीं लगता है फिर भी मरीजों को दवा देना का काम प्रभावित नहीं होने दिया जा रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि डीटीओ डा. सुशील एक महीने से अवकाश पर चल रहे है।

अवकाश पर जाने पर उन्होंने किसी को वेतन भी नहीं दिया है। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से फरियाद की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पायी है। इससे परेशान संविदा कर्मचार बुधवार को सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी से मुलाकात करके वेतन दिलाने की फरियाद की है। संविदा कर्मियों का कहना है कि सीएमओ डा. बाजपेयी ने उन्हें जल्द वेतन दिलाने का आश्वासन दिया है।

Previous articleतम्बाकू का उपयोग न करने की शपथ ली
Next articleमेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here