होम्योपैथी निदेशक डा अरविंद वर्मा निलंबित

0
287

लखनऊ । आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने की बड़ी कार्रवाई की है।

Advertisement

निदेशक होम्योपैथी प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है।

विगत दिनों हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग में अनियमिताओं को लेकर प्रो. वर्मा पर गंभीर आरोप लगे थे।

गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर मंत्री ने सभी ट्रांसफर निरस्त कर दिये थे।

जांच में और भी अनियमितताएं मिलीं थीं। बताया जाता है कि

इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री से आयुष मंत्री डॉ दयालु मुलाकात करके जल्दी कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

सूत्रों की माने तो निदेशक वर्मा खुद को बचाने के लिए खूब हाथ-पैर मारे थे, लेकिन मुख्यमंत्री की शक्ति के आगे उनकी एक न चली।

वह मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस की नीति के चलते नहीं बच पाए निदेशक होम्योपैथी।

विभाग को अब जल्द मिलेगा नया निदेशक। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई।

Previous articlekgmu से न्यूरो सर्जरी के डा क्षितिज अलविदा,चीफ प्रॉक्टर बने डा आरएएस कुशवाहा
Next articleHpV : महिलाओं के साथ पुरुषों व इनमें तेजी रहा है फैल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here