गोसाईगंज सीएचसी पर कंगारू केयर यूनिट शुरू

0
654
Doctor and patient during check-up

लखनऊ । नजवात का वजन कम या समय से पहले जन्म लेने पर को कंगारू केयर की जरूरत पड़ती है। इसी उद्देश्य से गोसाईगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में मंगलवार को कंगारू केयर यूनिट की शुरुआत की गयी। यह दूसरी यूनिट है, इससे पहले वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय (डफरिन) में कंगारू मदर केयर सुविधा का संचालन दो वर्ष से रहा है। सीएचसी पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस बाजपेयी ने यूनिट का उदघाटन करने के बाद बताया कि राष्ट्रीय मिशन एवं कम्युनिटी इम्पॉवरमेन्ट लैब के संयुक्त सहयोग से यूनिट स्थापित की गयी है।

Advertisement

उन्होेंने बताया कि यह यूनिट न केवल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जन्म लेने वाले बच्चों वरन विकास खण्ड में संचालित अन्य प्रसव केन्द्रों प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपकेन्द्रआैर प्राइवेट चिकित्सालयों में जन्म लेने वाले कम वजन या समय से पूर्व जनमे बच्चों को भी सुविधा प्रदान करेगी। इस मौके पर कम्युनिटी इम्पॉवर मेन्ट लैब के प्रशिक्षकों ने स्टॉफ नर्स, एएनएम व आशा संगिनी आैर आशा बहुओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सीएचसी के अधीक्षक डा. चंदन कुमार सिंह यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Previous articleतान्या रस्तोगी ने पेश किया कॉकटेल इयररिंग्स कलेक्शन
Next articleइमरजेंसी मेडिसिन में गंभीर मरीजों को मिली यह सुविधा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here