लखनऊ। प्रदेश में कक्षा एक से 8 तक के निजी और सरकारी स्कूल 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे यह निर्देश मुख्यमंत्री योगी ने दिये है। चल रहे स्कूलों में होगा कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन यह जाने का निर्देश दिया गया है। बताते चलें लगभग एक हफ्ता पहले कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण कक्षा 1 से लेकर 8 तक सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया था। कल आखिरी दिन था और सभी स्कूल प्रशासन असमंजस की स्थिति में थे। कई स्कूलों में तो 1 अप्रैल से वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जा रही थी। फिलहाल लखनऊ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्षा 8 तक स्कूलों का खोलना फिलहाल टाल दिया गया है। अन्य सभी हायर स्कूल की कक्षाएं चलती रहेंगी, लेकिन उनमें कोविड-19 का पालन सख्ती से किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश है कि अगर खुले स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है तो सीधे कार्रवाई की जाए।
फिलहाल 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे एक से कक्षा 8 तक स्कूल
Advertisement