उचित दर विक्रेताओं का खाद्यान्न एवं चीनी का लाभांश बढ़ाने व मानदेय की मांग

0
44

*उचित दर विक्रेताओं का खाद्यान्न एवं चीनी का लाभांश बढ़ाने व मानदेय दिया जाए*

लखनऊ। प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के मन्सानुसार राशन वितरण करते हैं साथ ही कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश के कोटेदार प्रधानमंत्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क वितरण किया गया। कोटेदार अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुये सरकार के दिशा-निर्देशों में ई-पास मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण किया गया।

Advertisement

जिसकी सराहना पूरे भारत में की गयी और उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार ने प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। उ0प्र0 के कोटेदार सरकार के निर्देशानुसार वितरण करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोटेदारों को लाभांश रु0 90/- कुन्तल ही मिलता है, जबकि अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा रु0 200/- प्रति कुन्तल, गोवा रु0 200/-, दिल्ली रु0 200/-, गुजरात रु0 20000/- मिनिमम इनकम गारंटी दिया जा रहा है।

अंत में उन्होंने अनुरोध किया गया कि प्रदेश के कोटेदारों को भी अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश व मानदेय देने की कृपा करें, जिससे इस महंगाई को देखते हुये कोटेदारों का भरण-पोषण सुचारू रूप से हो सके। अन्यथा कि स्थिति में कोटेदार किसी भी समय विधानसभा का घेराव व कार्य बहिष्कार करेंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन/प्रशासन की होगी।

Previous articlePGI में गणतंत्र दिवस पर 33 कर्मियों को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here