मुंबई से दिल्ली जा रही जेट एयरवेज की एक उडान को विमान में हाइजैकर के अलावा विस्फोटक होने की सूचना के बाद बीती रात अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एअर पोर्ट पर आपात लैडिंग करानी पड़ी। बताया जाता है कि जांच में कोई विस्फोटक अथवा अहरणकर्ता नहीं मिला। इसके बाद पर करीब सात घंटे बाद इसे इसके नयी दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।
अहमदाबाद एअरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सुबह दो बज कर 55 मिनट पर मुंबई से 116 यााियों और चालक दल के 9 सदस्यों यानी कुल 125 लोगों के साथ उडान भरने वाले इस विमान के पायलट को बाद में एटीसी के जरिये सूचना मिली कि इसमें विस्फोटक और अपहरणकर्ता होने की आशंका है। इसके बाद तीन बज कर 48 मिनट पर विमान को यहां उतारा गया। इसकी कड़ी जांच के बाद 10 बज कर 50 मिनट पर वापस दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।
हवाई अड्डा के सरदारनगर थाने के पुलिस के अनुसार विमान के सभी यात्रियों और उनके पूरे सामान को नीचे उतार कर बम निरोधक दस्ते, खोजी कुत्तों और एंटी सैबोटेज स्क्वायड की मदद से जांच की गयी। विमान में कोई संदिग्ध वस्तु, विस्फोटक अथवा व्यक्ति नहीं मिला।