लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर व न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने मंगलवार को अलविदा कह दिया है। डा क्षितिज बीते तीन माह से नोटिस पर चल रहे थे। डॉ. क्षितिज ने नौकरी छोड़ने का कारण निजी बताया है। केजीएमयू प्रशासन ने स्थान पर चीफ प्रॉक्टर पद रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के डॉ.आरएएस कुशवाहा को तैनात किया है।
न्यूरो सर्जरी विभाग में नौ डॉक्टर तैनात थे। डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने करीब तीन महीने पहले नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। वह नोटिस पीरियड पर चल रहे थे। नोटिस समय के तीन माह बाद केजीएमयू प्रशासन ने डॉ. क्षितिज का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
मंगलवार को उनका केजीएमयू में अंतिम दिन था। बताया जाता है कि अब वे आलमबाग के निजी अस्पताल में सेवाएं देंगे। उन्होंने चीफ प्रॉक्टर पद भी हट गये है। केजीएमयू प्रशासन ने अब उनके स्थान पर डॉ. आरएएस कुशवाहा को चीफ प्रॉक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
न्यूरो सर्जरी विभाग में आठ डॉक्टर बचे है
केजीएमयू के न्यूरो सर्जरी विभाग के अभी तक नौ डॉक्टर थे। डॉ. क्षितिज के जाने से विभाग में आठ डॉक्टर बचे हैं। इससे पहले एक डॉक्टर पहले ही विभाग छोड़कर निजी संस्थान में जा चुके हैं।