कैंसर संस्थान से इस्तीफा देंगे डॉ पाहवा

0
754

लखनऊ – चक गंजरिया स्थित कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक पद पर तैनात डॉ एच एस पाहवा अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. चर्चा है कि डॉक्टर पाहवा संस्थान में हो रही से उठापटक और वर्चस्व की जंग में शामिल नहीं कर पा रहे हैं. इस कारण वह अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही संस्थान से वापस किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग में अपने पद पर वापस लौट रहे हैं. बताते चले कैंसर संस्थान प्रशासन अपनी मनमानी करते हुए कई विभागों को समाप्त करने की तैयारी कर रहा है. इस संबंध में कुछ दिन पहले गवर्निंग बॉडी की बैठक में प्रस्ताव भी रखा जा चुका है. प्रस्ताव है कि कैंसर से जुड़े कई विभागों को बंद करके उनके परामर्श डॉक्टरों को ही कार्य करने के लिए रखा जाएगा.

Advertisement

बताते चलें संस्थान के डॉक्टरों का मानना है कि इस नए प्रस्ताव से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस एजेंडे को झटका लग सकता है जिसके तहत कैंसर इंस्टिट्यूट को प्रदेश का उच्च स्तरीय कैंसर इंस्टिट्यूट बनाने की योजना है. चर्चा है कि संसार प्रशासन के कुछ अधिकारी अपने कुछ खास लोगों को लाकर एक नया विभाग बनाना चाहते हैं जिसका उपयोग अभी बिल्कुल नहीं है. डॉ को कहना है कुछ समय से यहां की ओपीडी में सभी प्रकार के कैंसर के मरीज इलाज कराने के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आना शुरू हो गए थे. बताया जाता है कि संस्थान प्रशासन अधिकारियों की मनमानी की जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री को दी गई है.

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleलापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: सिद्धार्थ नाथ
Next articleबालीवुड की इस चर्चित अभिनेत्री को कैंसर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here