यूपी में महागठबंधन से बाहर होने के बाद कांग्रेस ने सपा, बसपा और रालोद के खिलाफ सात सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है। प्रदेश के कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम सपा, बसपा और रालोद के लिए 7 सीटें छोड़ रहे हैं। इनमें मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद के अलावा कांग्रेस अखलेश यादव और मायावती के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस रालोद के जयंत चौधरी और अजीत सिंह के खिलाफ भी अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। उन्होंने कहा कि हम अपना दल को भी दो सीटें देंगे जो कि गोंडा और पीलीभीत है। यूपी कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि हमने महान दल से बात की थी।
हम उन्हें जो भी सीट देते हैं, वे ठीक हैं पर वह चाहते थे कि वे विधानसभा चुनाव लड़ें। लोकसभा चुनाव के लिए उनकी चाहत हमारे प्रतीक पर चुनाव लड़ने की है जिसपर आलाकमान निर्णय लेगा। यूपी कांग्रेस के प्रमुख राज बब्बर ने कहा कि हमने जन अधिक्कार पार्टी (JAP) के साथ 7 सीटों पर समझौता किया है, उन 7 में से JAP 5 पर लड़ेगी और हम 2 पर लड़ेंगे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.