बदमाशों ने मारी दो भाइयों को गोली, हालत गंभीर

0
616

लखनऊ। राजधानी में बदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। वह सरेराह वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं लेकिन राजधानी पुलिस बदमाशों पर लगाम नहीं कस पा रही है। ताजा मामला हजरतगंज क्षेत्र का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने सगे भाइयों शाहिद और नामवर को गोली मार दी। दोनों मिराज लाउंज से बाहर निकले थे। वहां पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने चार से पांच राउंड फायरिंग करके उन्हें लहूलुहान कर दिया और फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक शाहिद के सीने और पीठ में गोली लगी है जबकि नामवर के पैर में गोली लगी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि शाहिद बाहुबली मुख्तार अंसारी का प्रतिनिधि है और लखनऊ में उनका काम देखता है।

Advertisement

इंस्पेक्टर हजरतगंज राधा रमण सिंह ने बताया कि शाहिद और नामवर मूल रूप से मऊ जनपद के रहने वाले हैं। दोनों यहां वजीरगंज इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। दोनों अक्सर हबीबुल्ला इस्टेट स्थित मिराज लाउंज में आते थे। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे दोनों लाउंज आए थे। शाम करीब 6ः30 बजे वह लोग बाहर निकल कर जा रहे थे। तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। दोनों जान बचाकर भागे तो हमलावरों ने उन्हें दौड़ा लिया और करीब चार से पांच राउंड फायरिंग की। गोली लगने से शाहिद व नामवर घायल हो गए जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।  हजरतगंज में सरेशाम हुई अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में दहशत मच गई। घटना की सूचना पर एएसपी पूर्वी सुरेन्द्र रावत, सीओ अभय कुमार मिश्रा व इंस्पेक्टर राधा रमण सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि शाहिद और नामवर विधायक मुख्तार अंसारी के लिए काम करते हैं।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleइण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के डाक्टर बुधवार को 24 घंटे की करेंगे हड़ताल
Next articleट्रामा सेंटर में दिन भर पॉलीटिकल मूवमेंट से हलकान रहे मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here